बधाईः उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में हुआ बाड़ेछीना की रितिका का चयन, परिवार में जश्न
Almora News: पहाड़ की बेटियां लगातार उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है। अब खेल के मैदान से अच्छी खबर है। अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना क्षेत्र के सुपई गांव की रितिका सुप्याल का चयन उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में हुआ है। ऑलराउंडर रितिका उत्तराखंड सीनियर टीम में खेलने वाली विकासखंड की पहली क्रिकेटर हैं। बेटी के चयन के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है। लोग उनके परिवार को लगातार बधाई दे रहे है। आगे पढे…
गौरतलब है कि बाड़ेछीना के सुपई गांव निवासी राजेंद्र सिंह सुप्याल की बेटी रितिका सुप्याल ने 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी स्कूल अल्मोड़ा से हासिल की। इसके बाद पिछले तीन सालों से रितिका काशीपुर की हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग ले रहीं हैं। जहंा से रितिका का चयन बीसीसीआई की उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर हुआ है। आगे पढे…
रितिका के चयन से स्थानीय खेल प्रेमियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। बेटी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र का गौरव बढ़ है। पहाड़ प्रभात की ओर से रीतिका को बहुत-बहुत बधाई।