हल्द्वानी: DPS में स्कॉलर बैज समारोह का भव्य आयोजन, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

Haldwani News: दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने हेतु प्रतिष्ठित स्कॉलर बैज समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय में चौथी बार आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों की मेहनत, लगन और समर्पण का उत्सव मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डी.पी.एस. हल्द्वानी के प्रबंधन बोर्ड के सदस्य देश दीपक मिश्रा थे। साथ ही हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष भूमेश अग्रवाल, निदेशक श्रेयल अग्रवाल और प्रधानाचार्य रंजना शाही की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवपूर्ण बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण स्वरूप गणेश वंदना से हुई, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

इस अवसर पर पिछली कक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही 100% उपस्थिति, विषय प्रवीणता, अनुशासन और सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में बैज, टाई, ब्लेज़र और पदकों से नवाजा गया। विशेष रूप से, लगातार तीन वर्षों तक शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए ‘ब्लू ब्लेजर’ प्रदान किया गया। वहीं कला, खेल, संगीत, नृत्य और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में श्रेष्ठता दिखाने वाले छात्रों को रेड बैज एवं अन्य प्रतीक चिह्नों से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डी.डी. मिश्रा ने छात्रों को प्रेरणादायी संबोधन में अनुशासन, मेहनत और नेतृत्व गुणों के महत्व पर बल दिया। विद्यालय की पीवीसी इस अवसर पर उपस्थित नहीं हो सकीं, परंतु उन्होंने ऑडियो संदेश के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं और प्रेरणा विद्यार्थियों तक पहुँचाई। समारोह का समापन एक भावनात्मक देशभक्ति नृत्य के साथ हुआ, जिसे भारतीय सेना को समर्पित किया गया था। विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।