मॉर्निंग की ताजा खबर: आज से 50 रुपये गैस सिलेंडर हुआ महंगा

Gas Cylinder Price Today: एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। इस बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा। अब लोगों को खाना बनाना महंगा पड़ेगा। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। इसका मतलब है कि अब आपको एक सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है। अब एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये का मिलेगा। पहले यह 803 रुपये का था।
एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले दोनों सिलेंडरों पर लागू होगी। यह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों और गैर-लाभार्थियों दोनों पर प्रभावी है। नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगी। तेल कंपनियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया गया है।

पुरी ने कहा कि PMUY लाभार्थियों के लिए सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी। अन्य उपभोक्ताओं के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कीमतों में बदलाव समय-समय पर होता रहता है। आमतौर पर यह हर 2-3 सप्ताह में होता है।