लोकसंगीत: कल रिलीज होगा मेरी हिया तेरी प्रीत कुमाऊंनी वीडियो गीत, अब आया लोकगायिका दीपा नगरकोटी का नया धमाका
Pahad Prabhat News Exclusive:उत्तराखंड के संगीत जगत में कई गायकों ने अपनी बड़ी पहचान बनाई है। लोकगायकों के साथ-साथ उत्तराखंड के संगीत जगत में लोकगायिकाओं का भी बड़ा योगदान है। इन्हीं में से एक लोकगायिका है दीपा नगरकोटी। जो अपने सुरों से पूरे उत्तराखंड को झूमाने में माहिर है। उत्तराखंड के संगीत जगत में दीपा नगरकोटी आज एक बड़ी लोकगायिका के तौर पर उभरी है। अभी तक वह कई सुपरहिट गीत दे चुकी है। अब उनका एक और शानदार गीत मेरी हिया तेरी प्रीत 27 जून को रिलीज होने जा रहा है।
पहाड़ प्रभात से विशेष बातचीत में लोकगायिका दीपा नगरकोटी ने सबसे पहले पहाड़ प्रभात के विमोचन की बधाई दी। दीपा नगरकोटी ने बताया कि उनका गीत मेरी हिया तेरी प्रीत 27 जून को रिलीज होने जा रहा है। जो दर्शकों को खूब पसंद आयेगा। यह एक प्रेम गीत है। जो बचपन के एक प्रेमी-प्रेमिका के प्यार की कहानी बयां करता है। इससे पहले दीपा नगरकोटी कई सुपरहिट गीत दे चुकी है। बचपन से ही गाने के शौक ने दीपा नगरकोटी को संगीत जगत में कदम रखने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उनकी शुरूआत पहाड़ छोटे-छोटे मेलों और कार्यक्रमों से हुई। उनका पहला गीत झूमका से उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी। इसके बाद दीपा नगरकोटी के कभी पिछे मुडक़र नहीं देखा।
मेरी हिया तेरी प्रीत वीडियो गीत 27 जून की सुबह उनके यू-ट्यूब चैनल दीपा नगरकोटी से रिलीज होगा। इस वीडियो गीत के डायरेक्टर दीपक पुल्स है जबकि संगीत सागर शर्मा ने दिया है। गीत में दीपा नगरकोटी, पलक और वैभव शानदार अभिनय किया है। इससे पहले उनके अपने चैनल से हे सोनू रिलीज हो चुका है। जिससे लोगों ने खूब पसंद किया। दीपा नगरकोटी लंबे समय से लोगायकी के साथ-साथ जागरणों में भी प्रतिभाग करती है। दूर-दूर से उन्हें लोग जागरण मेें प्रतिभाग के लिए बुलाते है। बागेश्वर जिले से निकलकर दीपा नगरकोटी ने आज उत्तराखंड के संगीत जगत में बड़ा मुकाम हासिल किया है।