लोकसंगीत: कुमाऊंनी गीत बोल चनारा ने मचाई धूम, फिर चला लोकगायक रमेश बाबू के सुरों का जादू…
PAHAD PRABHAT EXCLUSIVE : उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू के सुपुत्र लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी का एक गीत इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। लोग उनके इस गीत को खूब पंसद कर रहे है। सोशल मीडिया से लेकर कई प्लेटफार्म में लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी का गीत बोल चनारा छाया हुआ है। यह गीत उनके यू-ट्यूब चैनल गोपाल बाबू गोस्वामी (आरबीजी) पर रिलीज हुआ है। इस गीत को खुद लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने लिखा है। जो आजकल युवाओं के सर चढक़र बोल रहा है। लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी इससे पहले कई सुपरहिट गीत दे चुके है।
पहाड़ प्रभात से विशेष बातचीत में लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि दर्शकों की मांग को देखते हुए उन्होंने बोल चनारा गीत लिखा जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद भी आया। उनका प्रयास है कि उत्तराखंड की लोककला को अपने पिता सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी की तरह संवारना है। जिस तरह से उनके पिता गोपाल बाबू गोस्वामी जी ने एक बड़ा नाम कमाया। उन्हीं की विरासत को वह आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे है। दर्शकों ने उनके गीतों को खूब प्यार दिया है। उन्हें उम्मीद कर कि आगे भी उन्हें इसी तरह का प्यार मिलता रहेगा।
गौरतलब है कि लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी इससे पहले गोपुलि जैसा सुपरहिट गीत दे चुके है जो आज भी शादी-विवाह में बजता है। इस गीत को अभी तक एक करोड़ 31 लाख व्यूज मिल चुके है। यह गीत अब तक सबसे बड़े गीत में शुमार है। लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि जल्द ही उनके कई धमाकेदार गीत आने वाले है। अब उनके बोल चनारा ने लोगों को खूब थिरकाया है। इस गीत में म्यूजिक असीम मंगोली ने दिया है जबकि एडिटर पंकज कंडारी है। इस गीत का डीजिटल मीडिया पार्टनर पहाड़ प्रभात न्यूज पोर्टल है। अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं सुना तो ऊपर दिये लिंक पर क्लिक कर इस गाने का आनंद ले सकते है।