Uttarakhand: अपात्र लोगों के आधार, वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी: धामी

खबर शेयर करें

Dehradun News: नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा की तैयारियों, वनाग्नि नियंत्रण और पेयजल प्रबंधन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राज्य की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपात्र व्यक्तियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी और बिजली-पानी जैसी सरकारी सुविधाएं अनधिकृत रूप से देने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की जाए।

Ad

उन्होंने मंडलायुक्तों को निर्देशित किया कि वे स्वयं फील्ड में जाकर निर्देशों की प्रगति का सत्यापन करें और अगली समीक्षा बैठक में विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः देह व्यापार की ब्लैक मार्केट, कैफे और बिल्डिंग से लखनऊ और कोलकाता की कई युवतियां पकड़ी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाहरी व्यक्तियों और संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-अब कक्षा एक के लिए छह साल उम्र अनिवार्य, तभी मिलेगा सरकारी व निजी स्कूल में प्रवेश

जन शिकायतों के शीघ्र समाधान पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को चेताया कि कार्यों में अनावश्यक देरी करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। विद्युत बिलों से जुड़ी शिकायतों को भी त्वरित रूप से सुलझाने और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय सहित सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।