हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- तहसील में डीएम की छापेमारी, मिला कुछ ऐसा की दिए जांच के आदेश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सोमवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने तहसील हल्द्वानी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार/नायब तहसीलदार न्यायालय से संबद्ध भू-राजस्व अभिलेखों से संबंधित कक्ष में दो प्राइवेट व्यक्ति मौजूद पाए गए, जो आम नागरिकों से भू-राजस्व से जुड़े मामलों में पब्लिक डीलिंग कर रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि उस समय कक्ष में कोई भी अधिकृत सरकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं था और न्यायालयीन अभिलेख अनधिकृत व्यक्तियों की पहुंच में पाए गए।

इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह घटना न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली में गंभीर अनियमितता, सरकारी अभिलेखों की सुरक्षा में चूक तथा न्यायालयीन प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप का स्पष्ट संकेत देती है।

Ad Ad

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जनपद नैनीताल को प्रकरण की विस्तृत, निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच के निर्देश दिए हैं। जांच में प्राइवेट व्यक्तियों की पहचान व पृष्ठभूमि, न्यायालय कक्ष में उनकी उपस्थिति का आधार, उनके द्वारा किन भू-राजस्व मामलों में डीलिंग की गई, कक्ष व अभिलेखों तक उनकी पहुंच कैसे बनी, संबंधित समय पर सरकारी कर्मचारियों की अनुपस्थिति का कारण एवं उत्तरदायित्व, तथा किसी अधिकारी या कर्मचारी की संभावित संलिप्तता की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ाः(बड़ी खबर)-सुबह-सुबह यात्रियों से भरी बस खाई में समाई, 6 की मौत, कई घायल

इसके साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि अनधिकृत डीलिंग से किसी पक्ष को अनुचित लाभ या किसी अन्य को नुकसान तो नहीं हुआ तथा क्या सरकारी अभिलेखों की सुरक्षा, गोपनीयता और न्यायालयीन मर्यादा का उल्लंघन हुआ है। आवश्यक होने पर दंडात्मक, विभागीय अथवा आपराधिक कार्रवाई की संस्तुति भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:(बड़ी खबर)-पहाड़पानी के बाद ओखलकांडा में गुलदार का आतंक, महिला को बनाया निवाला

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जांच के दौरान आवश्यक अभिलेख सुरक्षित रखे जाएं तथा संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जाएं। यदि प्रथम दृष्टया कोई आपराधिक कृत्य सामने आता है तो उसका स्पष्ट उल्लेख जांच प्रतिवेदन में किया जाए। जांच रिपोर्ट तीन सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।