बागेश्वर: जिले में शून्य शैडो जोन सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित: डीएम

खबर शेयर करें

Bageshwar News: आज जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क एवं संचार व्यवस्था की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में बीएसएनएल के डिविजनल इंजीनियर आशीष निगम ने बताया कि जनपद में स्थापित कुल 48 टावरों में से 46 टावर सुचारू रूप से कार्यरत हैं, जबकि 2 टावरों सुचारू नहीं हो सकें है। उन्होंने नेटवर्क एवं शैडो एरिया वाले क्षेत्रों की जानकारी भी दी।

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बीएसएनएल, एयरटेल एवं जियो नेटवर्क के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कंपनियां अपने नेटवर्क कवरेज क्षेत्र की सर्वर-आधारित रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं, आपदा प्रबंधन एवं जनसंपर्क के लिए अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  25 OCT 2025: आज का सामान्य ज्ञान

डीएम ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य “शून्य शैडो जोन” प्राप्त करना है, ताकि जिले के प्रत्येक गांव तक निर्बाध संचार सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि शैडो क्षेत्रों की उपजिलाधिकारी फील्ड सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे शीघ्र समाधानात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः शहीदों को नमन, विकास को समर्पण, सीएम धामी ने रिखणीखाल में 11 योजनाओं का किया शुभारंभ

बैठक में सीडीओ आर.सी. तिवारी, एडीएम एन.एस. नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी, ललित मोहन तिवारी, बीएसएनएल आशीष निगम, ईई पीडब्ल्यूडी संजय पांडे, ईई इरीगेशन हामिद हसन, ईओ नगरपालिका कपकोट बलवंत सिंह, जीएम डीआईसी चंद्र मोहन, एसडीओ तनुजा परिहार, इंजीनियर वोडाफोन आइडिया सुमित कुमार, एयरटेल प्रतिनिधि गिरिधर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।