हल्द्वानी: अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आयुक्त को सौंपा

Haldwani News: बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के आह्वान पर तहसील परिसर हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल की विभिन्न बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। आमसभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने किया। सभा में तहसील यूनियन कालाढूंगी, लालकुआं, धारी और हल्द्वानी के अधिवक्ताओं ने भी भाग लिया।
सभा के बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ. महेंद्र सिंह पाल, सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा, सदस्य हरि सिंह नेगी, प्रभात चौधरी और नंदन सिंह कन्याल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने आयुक्त कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी स्थित शिविर कार्यालय की ओर कूच किया। वहां आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। आयुक्त ने समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और जल्द वार्ता कराने का आश्वासन दिया।

आयुक्त के आश्वासन के बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड ने सभी अधिवक्ताओं, दस्तावेज भी लेखकों और स्टांप विक्रेताओं से कार्य बहिष्कार 10 दिन के लिए स्थगित करने का आग्रह किया, जिसे सभी ने स्वीकार किया।
इस प्रदर्शन में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, जिला बार एसोसिएशन बागेश्वर के अध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी, जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के सचिव दीप चंद्र जोशी, जिला बार एसोसिएशन उधम सिंह नगर के अध्यक्ष दिवाकर पांडे, रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोहन तिवारी, काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश चौबे, बाजपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पांडे, जसपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुन्दर पाल सिंह, नैनीताल बार एसोसिएशन के सचिव संजय सुयाल, हल्द्वानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर पंत समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।