चौखुटिया: ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को मानहानि का नोटिस, पुलिस में शिकायत दर्ज

चौखुटिया। आपरेशन स्वास्थ्य मिशन में सहभागी कर रहे क्षेत्रीय जनता के बीच 10 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉगर ज्योति अधिकारी शाम 5 बजे मंच पर उपस्थित हुईं। उसी रात उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से आंदोलन और आंदोलनकारियों के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की।
बताया जा रहा है कि मंच पर मौजूद सुर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी के सुपुत्र रमेश बाबू गोस्वामी के बारे में ज्योति अधिकारी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से वे आहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं। इस पर उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से ज्योति अधिकारी को मानहानि का नोटिस भेजा है। साथ ही, इस प्रकरण को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।



















