CISF Constable Recruitment 2023: CISF में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास के लिए निकली नौकरी…

खबर शेयर करें

CISF Constable Recruitment 2023:  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस नौकरी के लिए अप्लाई करें उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाना होगा. उसके बाद उम्मीदवार सभी जानकारी को भरकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2023 है. खाली पदों में कांस्टेबल ड्राइवर के 183 और कांस्टेबल कम पंप ऑपरेटर के 268 पद है. कुल खाली पदों में 187 पद अनारक्षित है. बाकी के 67, पद एससी, 32 एसटी, 121 ओबीसी, 44 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच

  CISF Constable Recruitment 2023 -योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. भारी मोहर वाहन या परिवहन वाहन हल्के मोटर वाहन, गियर के साथ मोटर साइकिल के लिए. वहीं पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 167 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कम से कम 18 साल और अधिकतम सीमा 27 साल होनी चाहिए. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।