मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (MSY): सरकार दे रही प्रवासियों को लोन, इन नंबरों पर फोन कर ले उठाये लाभ

खबर शेयर करें

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (MSY): कोरोनाकाल में कोराबार बंंद होने के बाद हजारों लोग बेरोजगार हो गये है। ऐसे में अन्य राज्यों में काम करने वाले प्रवासी उत्तराखंड लौट चुके है। अब ऐसे युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नैनीताल जिले को 250 इकाई स्थापित करने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।

कितना मिलेगा लोन

जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से संचालित होने वाली योजना के लिए प्रदेश के मूल निवासी पात्र होंगे। इस योजना के अतर्गत उद्यमशील युवा, कोविड काल में गांव लौटे प्रवासी, कुशल व अकुशल दस्तकार, हस्तशिल्पियों को विनिर्माण, सेवा व व्यवसाय की स्थापना के लिए अनुदान पर बैंक लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस क्षेत्र विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख व सेवा एवं व्यवसाय में 10 लाख रुपये तक लोन का प्रावधान है।

इस योजना के लिए सामान्य श्रेणी को 10 फीसद व आरक्षित वर्ग, महिला, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग को प्रोजेक्ट लागत का पांच प्रतिशत खुद का अंशदान लगाना होता है। योजना में हल्द्वानी, रामनगर में 15 प्रतिशत व अन्य ब्लॉकों में 20 फीसद अनुदान का प्रावधान है।

जानकारी के लिए इनसे करें संपर्क

धारी, बेतालघाट – उत्तम सिंह, 8057004931

ओखलकांडा – मोहित वाल्मीकि, 7017251374

हल्द्वानी, कोटाबाग – सुभाष चंद्रा, 9837378030

रामनगर, भीमताल, रामगढ़ – देवेंद्र मेहता, 7351203329

संपूर्ण जिला – एनपी टम्टा, 9897583392

यहां करें ऑनलाइन आवदेन : www.msy.uk.gov.in

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।