देहरादून: हैलो हल्द्वानी मोबाइल ऐप का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण

खबर शेयर करें

Dehradun News:शिक्षक दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास, देहरादून से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो ‘हैल्लो हल्द्वानी 91.2 एफ.एम.’ के मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय मुख्यालय हल्द्वानी से कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, विश्वविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में शिक्षक-कार्मिक व विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि यह केवल एक तकनीकी उपलब्धि भर नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की बदलती पहचान और आधुनिक सोच का प्रतीक है। रेडियो जैसे परंपरागत माध्यम को आधुनिक डिजिटल युग से जोड़ना वास्तव में परंपरा और नवाचार का अद्भुत संगम है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के सभी 13 जनपदों में उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनका संचालन व समन्वय उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय करेगा। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से राज्य के युवा नौकरी खोजने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे और यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम योगदान होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राजधानी देहरादून में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का प्रमुख केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो शिक्षा, शोध, नवाचार और डिजिटल लर्निंग का हब बनेगा। उन्होंने कहा कि ‘हैल्लो हल्द्वानी ऐप’ उत्तराखंड की संस्कृति, बोली-भाषा और परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मोबाइल ऐप के माध्यम से अब उत्तराखंड के दूर-दराज़ क्षेत्रों तक ज्ञान और शिक्षा पहुँच सकेगी। यह ऐप सीमाओं से परे जाकर पूरे देश और विश्व तक उत्तराखंड की शिक्षा व संस्कृति को पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने अपेक्षा जताई कि भविष्य में यह ऐप ऑनलाइन व्याख्यान, कैरियर काउंसलिंग, डिजिटल कोर्सेज़ और डिजिटल स्किल ट्रेनिंग जैसी सुविधाएँ भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:(वीडियो)-क्वारब में पैदल जा रही शिक्षकाओं के ऊपर गिरा बोल्डर, शिक्षिका को छूकर निकली मौत

इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनज़र मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु सहायता राशि का चेक कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस संवेदनशील पहल के लिए विश्वविद्यालय परिवार की सराहना की।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की प्रचार सामग्री का अवलोकन भी किया तथा विश्वविद्यालय की शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-भारी बारिश का अलर्ट जारी, बुधवार को भी बंद रहेगें इस जिले के स्कूल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस अवसर पर शिक्षक दिवस की भी सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो ‘हैल्लो हल्द्वानी’ की विशेष उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया, जिनमें शैक्षिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, कृषि एवं युवा संवाद, तथा लोकसंस्कृति संरक्षण को विशेष रूप से सराहा गया।

इस अवसर पर यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, रेडियो प्रभारी प्रो. राकेश रयाल, गिरिजा शंकर जोशी, डॉ. सुभाष रमोला, डॉ. नरेंद्र जगूड़, राकेश भट्ट आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।