चंपावत: सिंगर पवनदीप राजन ने सीएम धामी के लिए मांगे वोट, गाया प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़…

खबर शेयर करें

Champawat News: चम्पावत उपचुनाव में भाजपा ने मुख्यमंत्री को जिताने के लिए सारी ताकत झोंक दी है। चुनाव में राज्य के मंत्रियों के साथ ही विधायकों ने प्रचार के लिए जिले में डेरा डाल रखा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने गुरुवार को बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गेल उत्कर्ष हल्द्वानी का JEE Main 2025 में बजा डंका, 41 छात्र पहुंचे JEE Advanced तक

इसके अलावा इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन ने बीती देर शाम गांधी मैदान में संगीतमय प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। पवनदीप ने भाजपा प्रत्याशी व सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रचार-प्रसार में एक से बढक़र एक गीत की गाकर दर्शकों से वोट देने की भी अपील की।

Ad

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी, निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी व पवनदीप राजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। पवनदीप ने अपनी शानदार गायकी से टनकपुर वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पवनदीप ने मंच पर आते ही सबसे पहले प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ गाना गाया। इसके बाद पवनदीप राजन ने कई फिल्मी गीत गए और दर्शकों को खूब झूमाया। पवनदीप राजन ने मुख्यमंत्री धामी के समर्थन की आमजन से वोट करने की अपील की।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।