Teachers day : टीचर्स डे पर करिए सेलिब्रेट, भेजिए अपने टीचर्स को मैसेज

Teachers day : भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष देशभर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 5 सितंबर 1962 से की गई थी जिसके बाद यह अनवरत चलता आ रहा है। इस दिन स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों को सम्मान के लिए कई तरह के प्रोग्राम, स्पीच, प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स खास Messages एवं Quotes के माध्यम से टीचर्स के प्रति अपने प्यार एवं सम्मान का इजहार करते हैं।
गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, हम समर्थ बलवान।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
गुरु मन में बैठत सदा, गुरु है भ्रम का काल,
गुरु अवगुण को मेटता, मिटें सभी भम्रजाल।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
टीचर्स डे पर शायरी (Shayari On Teachers Day)
गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
पेरेंट्स के बाद जिनका है स्थान,
हाथों में जिनके फ्यूचर की कमान ।
जो जमाये पेरेंट्स की तरह हक ,
वो है हमारे रिस्पेक्ट अध्यापक ।
आपको हमने इतना सताया,
फिर भी आपको कभी गुस्सा ना आया।
अपना पूरा कर्तव्य निभाते हुए,
अनुशासन का हमें पाठ पढ़ाया।
मेहनत की राह पर चलना सिखाते है ,
जुनून की आग में जलना सिखाते है ।
जिनको कितना सतालो वो कभी नहीं रुठते ,
वो ही हम बच्चों में सफल इंसान ढूंढते।
मात-पिता के बाद जो हमे दुआ
देते है खुश रहने की
वो है हमारे अध्यापक जिनको आदत
है हमारी बेतुकी बातें सहने की।।
समाज को वह जागरूक बनाता है,
मां-बाप को विश्वास दिलाता है,
बिना कोई रिश्ते के अपना बनाता है,
शिक्षक ही जीवन जीना सिखाता है।







