भीमताल: जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा, सीडीओ ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें

भीमताल। विकास भवन सभागार, भीमताल में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनामिका ने जिला योजना, राज्य एवं केंद्र पोषित योजनाओं और बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की विभागवार प्रगति की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त धनराशि का समयबद्ध व्यय सुनिश्चित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें।

सीडीओ ने कहा कि मानसून सीजन समाप्त हो रहा है, ऐसे में सभी कार्यदाई संस्थाएं निर्माण कार्यों की टेंडरिंग प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर इस माह के भीतर कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिसंबर तक मौसम अनुकूल रहता है, इसलिए विभाग यह सुनिश्चित करें कि कार्य समय पर प्रारंभ होकर दिसंबर तक पूर्ण हो जाएं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रीय स्तर पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

सीडीओ ने सभी विभागों को बीस सूत्रीय कार्यक्रमों में ‘ए’ श्रेणी प्राप्त करने के निर्देश दिए। जनपद में कुल 42 मद शामिल हैं, जिनमें से वर्तमान में 19 विभाग ‘ए’ श्रेणी, 11 ‘बी’ श्रेणी, 4 ‘सी’ श्रेणी और 8 विभाग ‘डी’ श्रेणी में हैं।
सीडीओ ने जल जीवन मिशन, बायोगैस, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पारिवारिक शौचालय और सिंचन क्षमता सृजन से जुड़े विभागों को प्रगति तेज कर ‘ए’ श्रेणी में लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में 443 करोड़ का नुकसान, केंद्रीय टीम ने किया आंकलन

वित्तीय प्रगति की जानकारी

बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की जिला योजना 70 करोड़ 20 लाख 50 हजार रुपये की अनुमोदित हुई है। इसकी शत-प्रतिशत धनराशि विभागों को आवंटित की जा चुकी है, जिसमें से अब तक 30 प्रतिशत राशि व्यय की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  BREAKING: हिमालय मात्र पर्वत नहीं, सम्पूर्ण भारतीय उपमहाद्वीप का जीवन स्त्रोत: धामी

बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत, एपीडी चन्द्रा फर्त्याल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।