भीमताल: जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा, सीडीओ ने दिए निर्देश

भीमताल। विकास भवन सभागार, भीमताल में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनामिका ने जिला योजना, राज्य एवं केंद्र पोषित योजनाओं और बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की विभागवार प्रगति की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त धनराशि का समयबद्ध व्यय सुनिश्चित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें।
सीडीओ ने कहा कि मानसून सीजन समाप्त हो रहा है, ऐसे में सभी कार्यदाई संस्थाएं निर्माण कार्यों की टेंडरिंग प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर इस माह के भीतर कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिसंबर तक मौसम अनुकूल रहता है, इसलिए विभाग यह सुनिश्चित करें कि कार्य समय पर प्रारंभ होकर दिसंबर तक पूर्ण हो जाएं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रीय स्तर पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
सीडीओ ने सभी विभागों को बीस सूत्रीय कार्यक्रमों में ‘ए’ श्रेणी प्राप्त करने के निर्देश दिए। जनपद में कुल 42 मद शामिल हैं, जिनमें से वर्तमान में 19 विभाग ‘ए’ श्रेणी, 11 ‘बी’ श्रेणी, 4 ‘सी’ श्रेणी और 8 विभाग ‘डी’ श्रेणी में हैं।
सीडीओ ने जल जीवन मिशन, बायोगैस, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पारिवारिक शौचालय और सिंचन क्षमता सृजन से जुड़े विभागों को प्रगति तेज कर ‘ए’ श्रेणी में लाने के निर्देश दिए।
वित्तीय प्रगति की जानकारी
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की जिला योजना 70 करोड़ 20 लाख 50 हजार रुपये की अनुमोदित हुई है। इसकी शत-प्रतिशत धनराशि विभागों को आवंटित की जा चुकी है, जिसमें से अब तक 30 प्रतिशत राशि व्यय की जा चुकी है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत, एपीडी चन्द्रा फर्त्याल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी ने किया।
–





