BSF Recruitment 2023: सेना में नौकरी का सुनहरा मौक़ा, बिना परीक्षा हो रही है भर्ती…
BSF Recruitment 2023: BSF यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती हो रही है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. लेकिन भर्ती का फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि है. ऐसे में सभी जानकारी यहां देखें और तुरंत आवेदन कर लें.
बीएसएफ ने नोटिफिकेशन जारी कर वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन (असिस्टेंट कमांडेंट) पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. कुल 20 पद भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाने हैं. ध्यान दें कि पदों पर आवेदन करने के लिए आज यानी 9 जनवरी लास्ट डेट है.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास वेटरनरी साइंस एवं पशुपालन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र 23-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. पदों पर नियुक्ति मिलने के बाद उम्मीदवार को वे मेट्रिक्स लेवल -10 के तहत 56,100 रुपये से 1,77,500 की सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी.