Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता
Breaking News: नेपाल में मंगलवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र नेपाल तिब्बत सीमा पर था। इसके झटके चीन, भारत, बांग्लादेश और भूटान तक महसूस किए गए।
नेपाल-तिब्बत सीमा पर 7.1 तीव्रता के भूकंप से नेपाल सहित भारत, चीन, बांग्लादेश और भूटान में भी झटके महसूस किए गए। दिल्ली, पटना, सिलीगुड़ी समेत कई शहरों में कंपन से लोग सहम गए।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि भूकंप कितना तेज था। दिल्ली, बिहार में पटना, पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी और सिक्किम में गंगटोक समेत कई प्रमुख भारतीय शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बांग्लादेश में ढाका में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।