हल्द्वानी: यूओयू में 30-31 को पुस्तक मेला, महापौर गजराज बिष्ट करेंगे पुस्तक मेले का शुभारंभ

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 30-31 अक्टूबर, 2025 से उत्तराखंड की भाषाओं पर दि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है | यह आयोजन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, उत्तराखंड भाषा संस्थान एवं केंद्रीय हिंदी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है | इस आयोजन में उत्तराखंड की प्रमुख भाषाओं कुमाउनी एवं गढ़वाली पर तो चर्चा होगी ही, साथ ही इनकी सीमान्त भाषाओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा होगी | उत्तराखंड की भाषाओं में राजी, थारू, रं, बुक्सा, नेपाली, रावल्टी, बंगाणी, एवं जौनसारी आदि भाषाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी |

कार्यक्रम में प्रो वी रा जगन्नाथन, प्रो लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही, प्रो उमा भट्ट, डॉ प्रयाग जोशी,प्रो देव सिंह पोखरिया, प्रो जगत सिंह बिष्ट, प्रो चंद्रकला रावत, प्रो जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रो शिद्धेश्वर सिंह, प्रो प्रभा पंत, प्रो प्रीति आर्या, श्री हयात सिंह रावत, डॉ नन्द किशोर हटवाल, रमाकांत बेंजवाल, गणेश खुगशाल गणि, मुकेश नौटियाल, डॉ आभा गर्खाल, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ जगदीश पंत, महावीर रवालटा, सुभाष रावत, भजनलाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में शोधार्थियों की उपस्थिति रहेगी | कार्यक्रम का शुभारम्भ पुस्तक मेले के उद्घाटन से होगा| इस अवसर पर हल्द्वानी महापौर गजराज बिष्ट मुख्यअतिथि रहेंगे।

31 को अक्टूबर को विश्वविद्यालय का बीसवां स्थापना दिवस भी है | इस अवसर पर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है | स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में भाषा मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी होंगे | साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीए के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी एवं लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट जी होंगे | इस अवसर पर प्रो पी डी पंत, प्रो एच पी शुक्ल एवं प्रो जे के जोशी जी की उपस्थिति रहेगी |

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने दी छठ पर्व की शुभकामनाएँ, कहा यह पर्व लोक आस्था और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा एक पुस्तक मेले का भी आयोजन किया जा रहा है | पुस्तक मेले में देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थाओं के आने की स्वीकृति मिल चुकी है | इस पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों के आने की सम्भावना है | 30-31 अक्टूबर, 2025 के इस राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं पुस्तक मेले कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभाग द्वारा किया जा रहा है |

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।