नैनीताल: बोट स्टैंड पर रफ्तार से उड़ें मुक्के, नाव चालक के घूसे से टूट गई नाक

खबर शेयर करें

Nainital News: शहर के तल्लीताल बोट स्टैंड में मंगलवार को दो नाव चालकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद बढ़ने पर एक चालक ने दूसरे को घूसा मारकर उसकी नाक तोड़ दी। नाक से अत्यधिक रक्तस्राव होने पर घायल को तुरंत बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

चार्टन लॉज निवासी मोहन राम ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ बोट स्टैंड पर खड़े थे, तभी वहां बीते कुछ समय से काम कर रहा एक अन्य नाव चालक आया और बेवजह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मोहन राम के चेहरे पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसा दिए। हालात बिगड़ते देख अन्य नाव चालक भी बीच-बचाव को पहुंचे, लेकिन तब तक मोहन राम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

घटना के बाद साथी नाव चालकों और परिजनों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल परीक्षण के बाद मोहन राम ने हमलावर नाव चालक के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।