बड़ी खबर: उत्तराखंड में बारिश का कहर, चार लोगों की मौत…
Uttarakhand News: मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ उत्तराखंड में जमकर बादल बरस रहे है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर जारी है। कई जगह सड़के ध्वस्त होने की सूचना भी है जबकि नदियां पूरे उफान पर है। बारिश के कारण आए मलबे में दबने की वजह से कोटद्वार में दो महिला, एक बच्ची और चंपावत में एक महिला की मौत हुई है।
चंपावत जिले के सेलाखोला गांव में एक कच्चा मकान मलबे की चपेट में आ गया है। हादसे में एक महिला की मौत हुई है।
वही कोटद्वार में मजदूरों के परिवार के लिए यह बारिश काल बनकर आई है। मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। इस दौरान हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायल हैं।
इस दौरान हादसे में समूना पत्नी नियाज उम्र 50 साल, निवासी नेपाल, सपना पत्नी लिंगडा उम्र 40 साल निवासी नेपाल,अबीसा पुत्री सपना उम्र चार साल, निवासी नेपाल की मौत हो गई जबकि नियाज पुत्र मुमताज उम्र 56 साल निवासी नेपाल,राबिया पुत्री नियाज उम्र 16 साल निवासी नेपाल घायल हो गए। बारिश फिलहाल पूरे उत्तराखंड में जारी है।