उत्तराखंड में पीआरडी जवानों को बड़ा तोहफ़ा, आदेश हुए जारी

खबर शेयर करें

Dehradun News: प्रांतीय रक्षक एवं विकास दल (पीआरडी) के जवानों के लिए प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब उन्हें वर्दी भत्ते के रूप में 2500 रुपये प्रदान किए जाएंगे। सरकार ने वर्दी भत्ते में 1000 रुपये की वृद्धि करते हुए इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया है। विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किए।

पीआरडी जवानों को 42 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण पूरा करने के बाद तथा हर दो साल में वर्दी भत्ते का लाभ मिलेगा। पहले यह राशि 1500 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 2500 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही जवानों के लिए सर्दी और गर्मी के अलग-अलग यूनिफॉर्म सेट भी निर्धारित किए गए हैं।

विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार पीआरडी जवानों के हित में लगातार काम कर रही है। वर्दी भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी उनके समर्पण और सेवा को सम्मान देने का प्रयास है। चारधाम यात्रा सहित विभिन्न अवसरों पर पीआरडी जवानों के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार का भव्य विधि महोत्सव, 30 नागरिकों को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान

नए प्रावधान के अनुसार वर्दी भत्ते में सामान्य वर्दी के साथ सर्दियों के लिए अंगोरा कमीज-पैंट, ऊनी जर्सी और फर वाली जैकेट शामिल होंगी। यह सुविधा केवल सुरक्षा कार्यों में तैनात पीआरडी जवानों को जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारियों की सिफारिश पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।