Bank Recruitment 2022: इस बैंक में निकली 500 पदों पर वैकेंसी, 22 फरवरी तक करें आवेदन…

खबर शेयर करें

Bank of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जनरलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत स्केल 2 और 3 में 500 जनरलिस्ट ऑफिसर की भर्ती की जाएगी।

भर्ती अभियान के तहत जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल II और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल III के लिए भर्ती की जाएगी। इसमें से जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल II के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 69810 रुपए और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल III के उम्मीदवारों को 78230 रुपए वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवारों से 3 से 5 साल का कार्य अनुभव मांगा गया है।

Ad

आवेदन लिंक 05 फरवरी 2022 को उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को 22 फरवरी 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को 12 मार्च 2022 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों का जीडी / इंटरव्यू राउंड होगा।

यह भी पढ़ें 👉  अंकित हत्याकांड: रुद्रपुर में पिता निकला बेटे का हत्यारा, यूपी का रहने वाला है परिवार

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल II के लिए आयु सीमा 25 से 35 वर्ष और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल III के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 से 38 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।