हल्द्वानी: RTO में फैंसी नंबरों की नीलामी, 7 लाख 49 हजार में बिका 0001 नंबर

Haldwani News: संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में पंजीयन चिन्ह UK04AR सीरीज के फैंसी नंबरों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई। इस नीलामी में लोगों ने खास नंबर पाने के लिए बड़ी बोली लगाई।
नीलामी में UK04AR0001 नंबर सबसे अधिक ₹7,49,000 में नीलाम हुआ। वहीं, UK04AR0009 नंबर ₹5,07,000 और UK04AR0007 नंबर ₹3,31,000 में बिके।फैंसी नंबरों की इस नीलामी में लोगों का खासा उत्साह देखने को मिला।
अन्य नंबरों की नीलामी इस प्रकार रही—
- UK04AR0003 – ₹1,57,000
- UK04AR0004 – ₹91,000
- UK04AR0005 – ₹56,000
- UK04AR0006 – ₹46,000
- UK04AR0008 – ₹55,000