Govt Job: SBI में बंपर वैकेंसी, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

खबर शेयर करें

SBI Clerk recruitment 2025: देश के सबसे बड़े बैंक SBI में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) के 6,589 पदों नोटिफिकेशन जारी की है। आज यानी 6 अगस्त, 2025 से आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन विंडों 26 अगस्त, 2025 को बंद हो जाएगी। 20 से 28 साल के बीच के उम्मीदवार SBI की आधिकारिक करियर पोर्टल के माध्यम से ही अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म निर्धारित डेडलाइन के भीतर पूरा करके जमा करना होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर एसबीआई क्लर्क 2025 (SBI Clerk 2025) भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कुल वैकेंसी में से 5,180 नियमित पदों के लिए और 1,409 बैकलॉग के लिए हैं। जनरल कैटेगरी के लिए 2,255 पद, अनुसूचित जाति के लिए 788, अनुसूचित जनजाति के लिए 450, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1,179 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 508 पद शामिल हैं। इस भर्ती अभियान के तहत बैंक में जूनियर एसोसिएट (रेगुलर और बैकलॉग) के 6,589 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है।

उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल, 2025 को 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों का जन्म 02/04/1997 से पहले और 01/04/2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट के पात्र हैं।

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री या कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। जो उम्मीदवार अपने ग्रेजुएट के आखिरी साल/सेमेस्टर में हैं, वे भी इस अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन उन्हें 31 दिसंबर, 2025 या उससे पहले ग्रेजुएट एग्जाम पास करने का सर्टिफिकेट पेश करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Army Job: जा दीपू रानीखेता भर्ती खुली रै, रानीखेत में 11 सितंबर से होगी सेना भर्ती रैली

SBI भर्ती से जुड़ी बड़ी बातें

शिक्षा

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। फाइनल ईयर के छात्र भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन उन्हें 31 दिसंबर, 2025 तक उन्हें अपनी डिग्री लेकर जमा करनी होगी।

आयु सीमा

अप्लाई करने वाले आवेदकों की उम्र 1 अप्रैल, 2025 तक 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। यानी आपका जन्म 2 अप्रैल, 1997 और 1 अप्रैल, 2005 के बीच हुआ हो। सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Army Job: जा दीपू रानीखेता भर्ती खुली रै, रानीखेत में 11 सितंबर से होगी सेना भर्ती रैली

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया कई चरणों में की जाएगी। इसकी शुरुआत प्रारंभिक परीक्षा से होती है, जो 100 अंकों की एक ऑनलाइन एग्जाम होती है। अगला चरण मुख्य परीक्षा है, जिसमें 190 सवाल होते हैं। इसमें 200 अंक होते हैं, जिसकी अवधि 2 घंटे 40 मिनट होती है। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं या 12वीं में स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है, उनके लिए लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी अनिवार्य है। SBI की इन भर्तियों के लिए टियर 1 प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2025 में और टियर 2 मुख्य परीक्षा नवंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल/OBC/EWS: 750 रुपये

SC/ST/PwBD/भूतपूर्व सैनिक: कोई शुल्क नहीं

SBI Clerk: Link to apply

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।