हल्द्वानी: कराटे में गुरु द्रोणा स्कूल के छात्र अनुज ने जीते दो गोल्ड मेडल, खुशी से झूमा स्कूल
Haldwani News: उत्तराखंड कराटे चैंपियनशिप में गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल के कक्षा 4 के विद्यार्थी अनुज संमल ने अंडर-10 के अन्तर्गत प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के समस्त जिलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिनमें अनुज संमल ने दो गोल्ड मेडल जीतकर गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस खुशी के मौके पर विद्यालय निदेशक सुंदर सिंह बोरा ने अत्यंत हर्ष के साथ छात्र तथा उनके अभिभावक को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।