अल्मोड़ाः (Big News)-अनुसूचित जाति के नेता जगदीश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, यहां की गई हत्या

खबर शेयर करें

Jagdish Murdur Almora: अल्मोड़ा जिले भिकियासैण में अंतरजातीय विवाह करने वाले उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अनुसूचित जाति के नेता जगदीश चंद्र की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। जिसके बाद पुलिस भी हैरान है। पूछताछ में पता चला कि हत्यारोपियों ने जगदीश का अपहरण करने के बाद सीलापानी के एक घर में शव को छिपाया था। जहं उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई थी। इस खुलासे के बाद आज एसएसपी ने वारदात वाली जगह पहुंचकर बारीकी से जांच की। आगे पढे…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

गौरतलब है कि विगत एक सितंबर को अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अनुसूचित जाति नेता जगदीश चंद्र का अपहरण कर लिया गया था। आरोपियों ने उसी दिन उसकी हत्या कर दी थी। इधर जब पुलिस को जगदीश के अपहरण की सूचना मिली तो वह तलाश में जुट गई। पुलिस को एक वैन में उसकी लाश मिली थी। इस दौरान वैन में हत्यारोपी उसका सुसर, साला और सास भी थी। इन तीनों ने जगदीश की हत्या करने की बात कबूल की थी। आगे पढे…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मैदान में उतरी ललित जोशी की पत्नी, पति के लिए वोट मांगने पहुंची घर-घर

हत्यारोपी सुसर जोगा सिंह ने बताया था उसकी सौतेली बेटी गीता और जगदीश में प्रेम संबंध थे। दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी। दोनों ही अलग-अलग जाति के थे। बेटी के इस फैसले से वह नाराज थो। जिसके कारण उन्होंने दोनों की हत्या की योजना बनाई और जगदीश की हत्या कर दी। लेकिन गीता हाथ नहीं लग सकी, इसलिए वह बच गई। आगे पढे…

पूछताछ में पता चला कि जगदीश का अपहरण कर आरोपियों ने उसे सीलापानी के एक कमरे में अधमरा कर छिपा दिया था। जोगा सिंह अचेत अवस्था में पड़े जगदीश की पहरेदारी में बैठा था, जबकि इस बीच तीन लोग गीता को ढूंढते अल्मोड़ा आए थे। लेकिन वह गीता को यहां से नहीं ले जा सकें। देर शाम तीनों वापस सीलापानी पहुंचे। इसके बाद जगदीश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।