अल्मोड़ाः (Big News)-अनुसूचित जाति के नेता जगदीश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, यहां की गई हत्या
Jagdish Murdur Almora: अल्मोड़ा जिले भिकियासैण में अंतरजातीय विवाह करने वाले उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अनुसूचित जाति के नेता जगदीश चंद्र की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। जिसके बाद पुलिस भी हैरान है। पूछताछ में पता चला कि हत्यारोपियों ने जगदीश का अपहरण करने के बाद सीलापानी के एक घर में शव को छिपाया था। जहं उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई थी। इस खुलासे के बाद आज एसएसपी ने वारदात वाली जगह पहुंचकर बारीकी से जांच की। आगे पढे…
गौरतलब है कि विगत एक सितंबर को अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अनुसूचित जाति नेता जगदीश चंद्र का अपहरण कर लिया गया था। आरोपियों ने उसी दिन उसकी हत्या कर दी थी। इधर जब पुलिस को जगदीश के अपहरण की सूचना मिली तो वह तलाश में जुट गई। पुलिस को एक वैन में उसकी लाश मिली थी। इस दौरान वैन में हत्यारोपी उसका सुसर, साला और सास भी थी। इन तीनों ने जगदीश की हत्या करने की बात कबूल की थी। आगे पढे…
हत्यारोपी सुसर जोगा सिंह ने बताया था उसकी सौतेली बेटी गीता और जगदीश में प्रेम संबंध थे। दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी। दोनों ही अलग-अलग जाति के थे। बेटी के इस फैसले से वह नाराज थो। जिसके कारण उन्होंने दोनों की हत्या की योजना बनाई और जगदीश की हत्या कर दी। लेकिन गीता हाथ नहीं लग सकी, इसलिए वह बच गई। आगे पढे…
पूछताछ में पता चला कि जगदीश का अपहरण कर आरोपियों ने उसे सीलापानी के एक कमरे में अधमरा कर छिपा दिया था। जोगा सिंह अचेत अवस्था में पड़े जगदीश की पहरेदारी में बैठा था, जबकि इस बीच तीन लोग गीता को ढूंढते अल्मोड़ा आए थे। लेकिन वह गीता को यहां से नहीं ले जा सकें। देर शाम तीनों वापस सीलापानी पहुंचे। इसके बाद जगदीश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।