अल्मोड़ाः भूकंप से सोमेश्वर में मकान की दीवार ढही, मलबे में दब गये पशु..

खबर शेयर करें

Someshwar News: मंगलवार को तेज भूकंप के झटकों ने कई जगह दरारें और दीवारें क्षतिग्रस्त की। अचानक आये भूकंप से घरों की खिड़कियां और दरवाजे हिलने लगे। ऐसे में दोपहर में सोये लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े। वहीं अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान का मलबा गिरने से नजदीक बनी गोशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई और चार पशु मलबे में दब गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी पशुओं को बाहर निकाला। आगे पैरा पढ़े…

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.5 रिएक्टर रही। सोमेश्वर में भूकंप से सतरासी अरड़िया में दीपक सिंह पुत्र राजन सिंह के मकान की एक दीवार क्षतिग्रस्त होकर नजदीक बनी गोशाला में गिर गई। इस दौरान गोशाला में बंधी दो गाय और एक बछिया मलबे में दब गई। जैसे ही इसकी खबर लोगों को लगी तो सभी मौके पर दौड़े। ग्रामीणों सभी पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राजस्व उपनिरीक्षक हेमंत कुमार ने निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। जानवरों को हल्की चोट आई है। बताया कि प्रभावित घर में कोई नहीं रह रहा था।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।