अल्मोड़ा: खाई में समाई शिक्षक की कार, दर्दनाक मौत…

खबर शेयर करें

Almora accident News: पहाड़ों में हादसों का सफर जारी है। आज अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। अल्मोड़ा रानीखेत हाईवे पर शिक्षक की कार पहाड़ी से खाई की ओर पलट गई। हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर पुलिस को दी गई। सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे पढ़िए…

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के टम्टा मोहल्ला निवासी सचिन टम्टा उम्र 36 वर्ष अपनी कार uk 01सी 1899 से बसगांव स्थित विद्यालय की ओर रवाना हुए। अल्मोड़ा-रानीखेत हाईवे पर ज्योली क्षेत्र के समीप अचानक उनकी कार असंतुलित हो गई। हादसे में कार पहाड़ी से खाई की ओर पलटते चली गई। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः छात्रा मांग रही थी नंबर, छात्र ने कहा मैं नंबर मांगू तो आप दे दोगो, फिर चले लात-घूसें

हादसे की आवाज लोगों ने सुनी तो आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वाहन के अंदर फंसे शिक्षक को बमुश्किल बाहर निकाला गया पर तब तक शिक्षक की मौत हो चुकी थी। सूचना राजस्व पुलिस को दी गई। शिक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।