अल्मोड़ाः छह माह में टूटा सात जनमों का बंधन, पति-पत्नी ने मौत को लगाया गले

खबर शेयर करें

Ranikhet News: ताड़ीखेत ब्लॉक के खुशालकोट गांव में एक नवविवाहित जोड़े का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई। जब परिजनों ने यह दृश्य देखा तो उनकी स्थिति समझ से बाहर हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके।

मृतक कमल सिंह नेगी बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करता था और दिवाली की छुट्टी पर घर आया हुआ था। घटना के समय घर में केवल दोनों पति-पत्नी ही मौजूद थे, और उनकी मां भी उस वक्त घर पर नहीं थीं। पति-पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था, जो इस दुखद घटना की वजह बन सकता है। छह महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आन्तरिक मार्गों को 15 दिसम्बर तक ठीक करें नगर निगमः धामी

मंगलवार दोपहर ताड़ीखेत ब्लॉक के खुशालकोट गांव में जब देवकी देवी ने कमरे का दरवाजा बंद पाया और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा। उनका बेटा कमल सिंह नेगी (31) और बहू सरिता नेगी (24) फंदे पर लटके मिले। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर देवकी देवी के आंसू थम नहीं पाए, और उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः 12.45 करोड़ से होगी हल्द्वानी के इन क्षेत्रों में नहर कवरिंग, सीएम ने स्वीकृत की धनराशि

सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय रानीखेत भेज दिया गया। फिलहाल इस बात का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है कि दोनों ने यह कदम क्यों उठाया। राजस्व पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। घटना के समय नायब तहसीलदार प्रियंका, राजस्व उपनिरीक्षक कुबेर सिंह मेहरा, कुंदन लाल सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण भी वहां मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः सीएम धामी ने पेयजल व विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, पढ़िए पूरी खबर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।