अल्मोड़ाः सोमेश्वर से लापता किशोरी 14वें दिन लखनऊ में मिली, आरोपी गिरफ्तार

Almora News: सोमेश्वर थाना क्षेत्र से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने 14वें दिन लखनऊ से बरामद कर लिया। पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमेश्वर क्षेत्र की एक किशोरी 26 फरवरी को शिवरात्रि मेले में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसे कई जगह तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 28 फरवरी को किशोरी के चाचा ने सोमेश्वर थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने धारा 140 (3) बीएनएस और 16/17 पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने यूपी के विभिन्न शहरों में दबिश देकर किशोरी और आरोपी की तलाश शुरू की। अंततः मंगलवार को पुलिस ने लखनऊ से किशोरी को आरोपी सुरेंद्र सिंह बोरा उर्फ सूरज के कब्जे से बरामद कर लिया।
सोमेश्वर थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर दर्ज मामले में धारा 64 (1) बीएनएस और 3(1)/4 पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।