अल्मोड़ाः सोमेश्वर से खुला फर्जी तरीके से लोन का मामला, तीन पर मुकादमा

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। कोतवाली अल्मोड़ा में तीन लोगों के खिलाफ मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) का जाली प्रमाण पत्र, मोहर और फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से ऋण लेने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली में दी गई तहरीर में दिनेश नेगी निवासी ग्राम जैचोली, पोस्ट सोमेश्वर ने बताया कि अल्मोड़ा निवासी सुनील सिंह कठायत और कपिल धपोला ने स्वास्थ्य जांच से संबंधित ऋण फर्जी तरीके से प्राप्त किया। इसके लिए ऋण आवेदन फाइल में सीएमओ अल्मोड़ा का जाली प्रमाण पत्र तैयार कर, फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का इस्तेमाल किया गया।

दिनेश नेगी का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उनकी फर्म जय गोलू ट्रेडर्स के नाम से भी फर्जी कोटेशन, बिल और प्रमाण पत्र बैंक में जमा किए, जबकि उनका उनसे किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है। उन्होंने संदेह जताया कि धिरेंद्र सिंह गैलाकोटी निवासी सरकार की आली, जो उनके कार्यालय और घर पर आता-जाता रहता था, इस मामले में संलिप्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत को CBI का नोटिस

नेगी का कहना है कि गैलाकोटी ने कुछ वर्ष पूर्व इसी तरह के बिल और कोटेशन की मांग की थी। इस संदर्भ में उन्होंने यूनियन बैंक अल्मोड़ा के शाखा प्रबंधक को पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।