अल्मोड़ा:(वीडियो)-क्वारब में पैदल जा रही शिक्षकाओं के ऊपर गिरा बोल्डर, शिक्षिका को छूकर निकली मौत

अल्मोड़ा। क्वारब क्षेत्र में सड़क बंद होने की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है, लेकिन अब तक इसके स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। हाईवे पर मलबा और बोल्डर गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है। वहीं पैदल गुजरने वाले राहगीर भी गिरते पत्थरों के बीच अपनी जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं।
देखिए कैसे अचानक गिरा बोल्डर
इसी दौरान एक शिक्षिका स्कूल जा रही थीं कि अचानक ऊपर से पत्थर गिर गया। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सड़क खोलने का कार्य कर रहे जेसीबी चालक और ड्यूटी पर तैनात पुलिस व होमगार्ड जवान भी हर पल खतरे के साये में काम कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन इसके स्थायी समाधान की दिशा में प्रशासनिक प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।