उत्तराखंड: बस अड्डे पर कर रही थी अश्लील इशारे, 6 महिलाएं गिरफ्तार

Haridwar News:हरिद्वार पुलिस ने बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के आसपास अश्लील इशारे कर वैश्यावृत्ति को बढ़ावा देने वाली 06 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार के बस अड्डे और रेलवे स्टेशन गेट के पास बाहरी महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर सौदेबाज़ी करने की शिकायतें मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और 06 महिलाओं को हिरासत में लिया।

पंजाब, छत्तीसगढ़, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से आई इन महिलाओं को पुलिस टीम ने रेलवे गेट नंबर 5 और 6 के पास से पकड़ा। सभी को कोतवाली ले जाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।