उत्तराखंड: श्रीनगर में लगेगा 13वां “किताब कौतिक”, जानिए क्या रहेगा खास

खबर शेयर करें

Haldwani News: 13वां “किताब कौतिक” श्रीनगर (उत्तराखंड) में 9-10-11 जनवरी 2025 को जीजीआइसी में ,, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत उदघाटन करेंगे।

पढने लिखने की संस्कृति को आगे बढ़ाने और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण शहरों को प्रचारित – प्रसारित करने के उद्देश्य से निरंतर चल रहा अनूठा “किताब कौतिक अभियान” 12 सफल आयोजन के बाद शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र “श्रीनगर” पहुँच गया है। दो साल से भी कम समय में टनकपुर, बैजनाथ, चंपावत, पिथौरागढ़, द्वाराहाट (दो बार), भीमताल, नानकमत्ता, हल्द्वानी, रानीखेत, नई टिहरी और पंतनगर में “किताब कौतिक” लग चुके हैं जिनमें लाखों लोगों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, किसके सिर सजेगा ताज, पढ़िए रहिए पहाड़ प्रभात

साहित्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति का उत्सव “किताब कौतिक” 9-10-11 जनवरी को “आओ, दोस्ती करें क़िताबों से” के विचार के साथ अब जीजीआइसी श्रीनगर (उत्तराखंड )में होगा, जिसमें 60 प्रकाशकों की करीब 75 हजार पुस्तकें साहित्यप्रेमियों के अवलोकन और खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा साहित्यिक विमर्श, कवि सम्मेलन, नेचर वॉक, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक संध्या सहित कई रोचक कार्यक्रम होंगे। साहित्यिक सत्र में इतिहास, शिक्षा, साहित्य और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा चर्चा सहित अनेक समसामयिक विषयों पर विमर्श होगा। “बाल प्रहरी” के संपादक और साहित्यकार उदय किरौला द्वारा बच्चों के लिए रचनात्मक लेखन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक नीरज नैथानी ने बताया कि “किताब कौतिक” की थीम Read More Books, Reduce Screen Time रखी गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।