हल्द्वानी: शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी

खबर शेयर करें

Haldwani News: सोमवार को कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने ब्यूराखाम क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करते हुए विकास का वादा किया। ललित जोशी ने कहा कि नगर निगम से जुड़े होने के बावजूद कई वार्ड आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। सड़कों की हालत खस्ता है और विकास कार्य अधूरे हैं।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “यदि आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मिला तो मेरी प्राथमिकता इन वार्डों में विकास कार्यों को गति देना होगी। हमने उत्तराखंड राज्य के लिए संघर्ष किया, लेकिन आज हमारे युवा बेरोजगार हैं। नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और पेयजल की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पौड़ी बस हादसे के बाद अस्पताल में आयी शिकायत, एक्शन में सीएम

ललित जोशी ने स्थानीय युवाओं के रोजगार पर जोर देते हुए कहा, “आज बाहरी ठेकेदार हमारे क्षेत्र में काम कर रहे हैं। क्या हमारे युवा यह काम नहीं कर सकते? उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। इसके लिए 23 तारीख को कांग्रेस के हाथ के निशान पर मोहर लगाकर मुझे नगर निगम भेजें। जनसंपर्क के दौरान जनता ने उन्हें अपार प्रेम, समर्थन और आशीर्वाद दिया, जिससे उनका हौसला और बढ़ा। ललित जोशी ने कहा कि जनता का एक वोट बदलाव की दिशा तय करेगा और हल्द्वानी को बेहतर और प्रगतिशील शहर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव: बागी नेताओं पर बीजेपी की कड़ी कार्रवाई, 139 निष्कासित

इसके बाद उन्होंने लोहड़ी पर्व के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और वहां भी जनता से संवाद करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की। इस अभियान में हल्द्वानी के विधायक सुमित, ज़िला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, जगमोहन चिलवाल, सतीश नैनवाल, मयंक भट्ट, हेम पांडे, संजय सिंह बिष्ट, हिमांशु जोशी, योगेश जोशी, जगमोहन बगड़वाल, कैलाश शाह, विशाल भोजक, लाल सिंह पवार और अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।