हल्द्वानी: चलती ट्रेन में चढ़ने से रोका तो आरपीएफ जवान से मारपीट, वर्दी फाड़ी

हल्द्वानी। टनकपुर में तैनात एक आरपीएफ जवान के साथ खटीमा रेलवे स्टेशन पर मारपीट और वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। इस मामले में जीआरपी थाना काठगोदाम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जवान ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बीती 1 अक्तूबर को उसकी ड्यूटी खटीमा रेलवे स्टेशन पर थी। उसके साथ कांस्टेबल हरिशंकर मिश्रा भी मौजूद थे। दोपहर 11:55 बजे पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर आई। ट्रेन के प्रस्थान करते ही एक महिला समेत पांच लोग दौड़ते हुए प्लेटफार्म पर आए और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे।

आरपीएफ जवान और जीआरपी स्टाफ ने उन्हें रोकते हुए ट्रेन रुकवा दी। इस दौरान महिला और एक पुरुष ट्रेन में सवार हो गए और ट्रेन रवाना हो गई। तभी बाकी तीन लोगों ने आरपीएफ जवान से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
मारपीट के दौरान उनमें से एक व्यक्ति का पर्स प्लेटफार्म पर गिर गया, जिसमें ‘अमर सिंह’ नाम से आधार कार्ड मिला। जीआरपी ने अमर सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष सतपाल पटवाल ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।