उत्तराखंड में बदलेगा मौसम: पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार दो जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग ने देहरादून सहित हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिलों के कुछ इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषकर 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
आगामी दिनों की बात करें तो तीन और चार जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद पांच जनवरी को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जबकि छह और सात जनवरी को फिर से मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। उधर बृहस्पतिवार को मैदानी इलाकों में छाए घने कोहरे के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे दिनभर कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान किया।



























