Weather Update: आज भी भारी बारिश का अलर्ट, डिप्रेशन सिस्टम से अचानक बदला उत्तराखंड का मौसम
Uttarakhand Weather:आज पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। जबकि कुमाऊं के कुछ जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया। खासकर नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन सिस्टम से उत्तराखंड के मौसम में अचानक बदलाव आया है और लगातार दो दिनों तक बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तराखंड में मानसून विदाई का समय सितंबर का आखिरी सप्ताह है। ऐसे में इससे पहले कई दौर की तेज बारिश हो सकती है।