उत्तरकाशी: धराली गांव में बादल फटने से तबाही, कई मकान बहे (देखिए वीडियो)…

उत्तरकाशी। जिले के धराली गांव में सोमवार सुबह अचानक बादल फटने की भयावह घटना सामने आई। जैसे ही बादल फटा, पहाड़ी का मलबा सैलाब बनकर गांव की ओर तेजी से बहने लगा, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग इस भयानक मंजर को देखकर चीखने-चिल्लाने लगे।
प्राकृतिक आपदा के कारण खीरगंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया और वह उफान पर आ गई। राली बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी और मलबा घुसने से भारी नुकसान हुआ है। कई दुकानों, घरों और होटलों में मलबा भर गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है।
जानकारी मिलते ही प्रशासन ने हरकत में आते हुए हर्षिल से सेना, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना कर दीं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। प्राकृतिक आपदाओं की आशंका को देखते हुए जिले के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी अलर्ट जारी किया गया है।