उत्तराखंड: युवाओं को सीएम धामी का बड़ा भरोसा, मेरे जीते-जी छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा

देहरादून :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता और मीडिया इस सच्चाई के गवाह हैं कि प्रदेश सरकार ने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू कर 100 से अधिक नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। साथ ही बीते 4 वर्षों में योग्यता और प्रतिभा के आधार पर 25,000 से अधिक युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी दी गई है।
सीएम धामी ने साफ शब्दों में कहा, हमारी सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी। जब तक मैं जीवित हूं, तब तक उत्तराखंड के हर छात्र को न्याय दिलाने का मेरा संकल्प अटूट रहेगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में होने वाली परीक्षाओं में नकल या गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में अगले एक साल में 10 हजार नई नियुक्तियां होने जा रही हैं, जिसका कैलेंडर जारी कर दिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह नियुक्तियां पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होंगी और छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.