उत्तराखंड: तीसरी मंजिल से गिरी स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस

खबर शेयर करें

RUDRAPUR CRIME NEWS: पिछले दिनों हल्द्वानी, रुद्रपुर और देहरादून के स्पा सेंटरों में छापेमारी की गई। जहां अधिकाशं स्पा सेंटर देह व्यापार का धंधा करते मिले। जिसके बाद कई स्पा सेंटरों को सीज कर दिया गया। अब रुद्रपुर में एक स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका मणिपुर और उसकी सहेली मिजोरम की हैं। दोनों स्पा सेंटर में काम करती हैं। फिलहाल घटना की सच्चाई जानने के लिए उसकी सहेली को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के एक स्पा सेंटर में किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मैरी उम्र 26 निवासी केथलमानवी, सोनापति, मणिपुर काम करती थी। वह इंदिरा कॉलोनी में किराए में रहती थी। शनिवार को वह मॉडल कॉलोनी में किराए पर रहने वाली मिजोरम निवासी सहेली सिल्विया के पास आई थी। बताया जा रहा है कि रात आठ बजे किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मैरी ने सहेली से खाना बनाने को कहा। उसकी सहेली अण्डे बनाने लगी। जबकि किमिनिनिग सिंगसिथ सामने वाले कमरे में चले गई और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।

उसने मैरी को कई आवाज लगाई। लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं आया। तभी वह किमिनिनिग की मकान मालकिन को बुलाने जा रही थी कि नीचे उसकी खून से लथपथ लाश मिली। लाश देखकर उसकी चीख निकल पड़ी। हो-हल्लाा के बाद मौके पर लोग एकत्र हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसएसपी ने बताया कि जांच की जा रही है। मृतक युवती की सहेली सिल्विया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

घटना के बाद पुलिस मॉडल कॉलोनी पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। इस पर दरवाजा तोडक़र पुलिस कमरे में पहुंची तो वहां पर मृतका का मोबाइल मिला। पुलिस के अनुसान युवती कमरे की खिलड़ी से नीचे कूदी है। बताया की मोबाइल में मिले नम्बरों की मदद से मृतका के स्वजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। कमरे में शराब की एक खुली हुई बोतल भी मिली है। फिलहाल पुलिस उसकी सहेली से पूछताछ में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।