उत्तराखंडः (गजब)- बेटे ने युवती और दोस्तों संग मिलकर पिता को किया ब्लैकमेल, इंस्टाग्राम से खुला राज…

खबर शेयर करें

Rudrapur News: सोशल मीडिया के दौर में उत्तराखंड में एक के बाद एक गजब के मामले सामने आ रहे है। अब रूद्रपुर में एक युवक ने युवती और दो साथियों के साथ मिलकर अपने पिता को ही ब्लैकमेल कर दिया। उनसे तीन लाख रुपये वसूल लिए। इसकी जानकारी पिता को इंस्टाग्राम से मिली तोे उनके होश उड़ गए। अदालत के आदेश पर पुलिस ने बेटे सहित चार आरोपियों पर केस दर्ज किया है। आगे पढ़िए.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में ग्राम मलसा गिरधरपुर निवासी ताहिर खां ने कहा कि पांच जून को उनके मोबाइल पर एक युवती निवासी रुद्रपुर का फोन आया था। युवती ने कहा था कि उसके बेटे शोएब खान ने उसके साथ दुराचार किया है और उसकी जिंदगी खराब कर दी है। वह शोएब के खिलाफ रिपोर्ट कराएगी। अगर रिपोर्ट से बचना है तो पांच लाख रुपये का इंतजाम करो। जब उसने शोएब से बात की तो उसने जेल नहीं जाने की बात कहकर युवती को पांच लाख रुपये देने के लिए कह दिया। जिसके बाद छह जून को वह मलकीत और अमित कक्कड़ के साथ युवती से मिलने गया। यहां युवती ने पांच लाख रुपये का इंतजाम नहीं करने पर बेटे को जेल भेजने की धमकी दी। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (जरूरी खबर)-इस दिन तक ऑटो-टेंपो सत्यापन का अंतिम मौका, पहले आओ, पहले पाओ"

फिर सात जून को रुद्रपुर कोर्ट में वह युवती से मिला और उनके बीच तीन लाख रुपये में राजीनामा हो गया था। तीन अलग-अलग तारीख पर उसने युवती को तीन लाख रुपये दिए थे। जिसमें एक लाख रुपये देने की वीडियो और राजीनामा उसके पास है। इस घटना के कुछ दिनों बाद उसके बेटे ने अपना मोबाइल तोड़ दिया। इस दौरान उसने अपनी मां सलमाजहां के फोन पर अपनी इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन की थी।आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हनुमान चालीसा पाठ के साथ कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, भरा जीत का दंभ

मोबाइल चलाने के बाद बेटा अपनी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट करना भूल गया। जब उसने बेटे की इंस्टाग्राम आईडी चेक की तो वह युवती की इंस्टाग्राम आईडी से जुड़ा था। दोनों आपस में लगातार इंस्टाग्राम के माध्यम से बात कर रहे थे। उसे पता चला कि उसके पुत्र शोएब, युवती एवं दो अन्य लोगों ने साजिश के तहत योजना बनाकर प्रार्थी को ब्लैकमेल किया है और उससे तीन लाख रुपये वसूले हैं। इसके बाद उसने रुद्रपुर कोतवाली और एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अतः वह न्यायालय की शरण गयाी। पुलिस ने शोएब, युवती और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।