उत्तराखंड: (गजब)- बिजली चोरी करते पकड़े गये डॉक्टर साहब, विजिलेंस ने केबिल काटकर की सीज…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: लंबे समय से बिजली चोरी होती रहती है। कई बार विजिलेंस की टीमें छापेमारी करती है। लेकिन इसके बावजूद लोग बिजली चोरी करते बाज नहीं आते। हल्द्वानी में एक गजब का मामला सामने आया जहां एक सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर साहब बिजली की चोरी करते पकड़े गये। जिला अस्पताल परिसर में छापामारी के दौरान हल्द्वानी में बिजली विभाग विजिलेंस टीम ने पुराने जिला अस्पताल में तैनात फिजीशियन डा. मनोज कुमार तिवारी के सरकारी आवास समेत छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। जिसके बाद बिजली चोरी के सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- आज इन जिलों में बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट

उपखंड अधिकारी वितरण उपखंड प्रथम अंशुल मदान ने 11 अक्तूबर को अवर अभियंता सर्किल विद्युत उपकेंद्र राजेश सैनी, सहायक अभियंता सतर्कता और ओम प्रकाश शर्मा अवर अभियंता सतर्कता कुमाऊं परिक्षेत्र हल्द्वानी के साथ पुराना जिला अस्पताल परिसर में छापामारी की। इस दौरान सरकारी आवास में चेकिंग के दौरान डा. मनोज कुमार तिवारी के आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां पोल से सीधे दो केबिल की कटिया डालकर 4.537 किलोवाट बिजली भार की चोरी की जा रही थी। जिसके बाद टीम ने 25 मीटर केबिल को काटकर सीज कर दिया।

Ad

बताया जा रहा है कि वर्तमान में डॉ. तिवारी जिला अस्पताल में फिजीशियन के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा पांच अन्य घरों में भी बिजली चोरी पकड़ी। डॉक्टर के अलावा संजयनगर खेड़ा की अनिता साना, शास्त्रीनगर निवासी सुनीता देवी, संजयनगर खेड़ा निवासी रामेश्वर गौड़ और माधव हल्दार, संतोष कुमार के विरुद्ध बिजली चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- कल सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल, इन जगहों पर गुल रहेगी बिजली

्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।