उत्तराखंड: इस दिन होगा नगर निकाय का शपथ ग्रहण समारोह
Dehradun News: उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनावों के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य के समस्त नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में जीत दर्ज करने वाले मेयर, पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासदों को शपथ दिलाई जाएगी।
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी दी कि सभी नगर निकायों में 7 फरवरी तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके पद की शपथ दिलाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनता की सेवा कर सकें।
राज्य सरकार ने निकाय चुनावों के सफल समापन के बाद नगर विकास की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प जताया है। आगामी वर्षों में शहरी क्षेत्रों के विकास को गति देने के लिए नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सकारात्मक भूमिका निभाने की उम्मीद जताई गई है।