उत्तराखंड: गेस्ट हाउस में पत्नी ने पति को प्रेमिका संग रंगेहाथ पकड़ा, फिर ऐसे उतारा दोनों के इश्क का बुखार

खबर शेयर करें

HARIDWAR NEWS: पति-पत्नी और वो की आपने कई खबरें पढ़ी होगी। वही पति प्रेमिका को लेकर भागा, पत्नी प्रेमी के साथ लापता वाली खबरें हर दिन सुनने व पढऩे को मिली है। आज ही अल्मोड़ा जिले से खबर थी तीन बच्चों की मां प्रेमी से लापता हो गई। अब खबर हरिद्वार जिले से है जहां एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका संग गेस्ट हाउस में पकड़ लिया। फिर क्या था पत्नी के सिर पर भूत सवार हुआ तो उसने पति और प्रेमिका के इश्क का बुखार उतार दिया। हो हल्ला होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों से हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये साल में यातायात को लेकर सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

शादी के बाद शुरू हुआ प्रेम प्रसंग

पूरा मामला हरिद्वार जिले के कलियर का है। जहां एक गेस्ट हाउस में पत्नी ने पति को किसी और के साथ देख लिया। बताया जा रहा है कि कलियर निवासी एक महिला की शादी कुछ साल पहले महमूदपुर निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय तो अच्छा चला लेकिन इसके बाद पति का किसी महिला से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। पति के प्रेम कहानी की भनक पत्नी को कही से लग गई। अब पत्नी अपने पति को प्रेमिका के संग अकेले पकडऩे की फिराक में थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

प्रेमिका संग पति को रंगे हाथों पकड़ा

आज सुबह पत्नी को कही से पता चला कि उसका पति अपनी प्रेमिका को लेकर कलियर में सोहलपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में पहुंचा। बस फिर क्या था पत्नी भी उनका पीछा करते हुए गेस्ट हाउस के कमरे तक जा पहुंची। पत्नी ने पति को प्रेमिका संग गेस्ट हाउस के कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर दोनों के इश्क का बुखार उतारने के लिए उन्हें जमकर पीटा। इसके बाद पत्नी यहीं नहीं मानी उसने परिजनों को भी मौके पर बुला लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

दोनों ने जमकर की पिटाई

इस दौरान सुबह-सुबह गेस्ट हाउस में हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया। मौके की नजाकत को भांपते हुए गेस्ट हाउस संचालक ने मामले की सूचना कलियर थाना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। ड्रामा जारी था तो पुलिस सभी को थाने ले आई। थाने में दोनों पक्षों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।