उत्तराखंडः(शाबास भुला)-सिपाही का बेटा बना सेना का अफसर, हल्द्वानी के आकाश ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी के प्रेमपुर लोशयानी निवासी आकाश गोस्वामी ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और संकल्प के बल पर भारतीय सेना में अधिकारी बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। साधारण परिवार से निकलकर असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले आकाश आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं।

आकाश के पिता पुष्कर नाथ गोस्वामी मूल रूप से बागेश्वर जिले के गांव भेरू चौबटा के निवासी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया।

आकाश ने प्रारंभिक शिक्षा कक्षा आठ तक हल्द्वानी स्थित बिरला स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में अध्ययन किया, जहां अनुशासन और सैन्य वातावरण ने उनके लक्ष्य को और मजबूत किया। कठिन प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए आकाश ने NDA परीक्षा उत्तीर्ण की और सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड में भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-चरस के साथ दबोचा बनभूलपुरा का मोहम्मद अली

पासिंग आउट परेड के ऐतिहासिक क्षण में आकाश के माता-पिता स्वयं उपस्थित रहे और अपने बेटे को सेना की वर्दी में अधिकारी बनते देखकर भावुक हो उठे। उनका यह सफर साबित करता है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से हर सपना साकार किया जा सकता है। आकाश गोस्वामी की यह सफलता उत्तराखंड के युवाओं के लिए संदेश है कि साधारण पृष्ठभूमि से भी देश सेवा के शिखर तक पहुंचा जा सकता है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।