उत्तराखंड मौसम अपडेट: अगले 3 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Uttrakhand News: अगले 03 घंटों मे ( येल्लो अलर्ट दिनांक 05.08.2025, 03:00 PM बजे से 05.08.2025, 06:00 PM बजे तक ) जनपद– चमोली, पौडी गढ़वाल, रूद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोडा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ मे अलग-अलग स्थानों पर यथा– गोविंद घाट, मिलम, मैपा, रालम तपोवन, गोपेश्वर, थैलीसेन, उखीमठ, गैरसैंण, खिर्सू, दुग्गड़ा, मटेना, मार्चुला, मासी, तथा इस के आस पास के छेत्रों मे मध्यम वर्षा/तीव्र वर्षा/बिजली के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।














