उत्तराखंड: व्हाट्सएप पर अंजान युवती से प्यार करना पड़ा भारी, मिलने के बहाने बुलाया तो लूट ली बाइक
Pahad Prabhat News Kashipur: सोशल मीडिया पर ठगों का गैंग बैठा है। ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेेमाल कर रहेे है तो जरा सोच समझकर करें। सोशल मीडिया पर दोस्ती करनी एक युवक को महंगी पड़ गई। मुरादाबाद निवासी युवक वाट्सएप चैट से एक युवती से बात करने लगा। इसके बाद युवती ने मिलने का झांसा देकर उसे काशीपुर बुलाया। युवक जब वहा पहुंचा तो मौके पर तीन लडक़े आ धमके और डराते हूए बाइक लूटकर फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त को लूट का अहसास हुआ। आइटीआइ पुलिस में तहरीर देकर युवक ने बाइक वापस दिलाने की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हुआ यूं कि मो. इकराम पुत्र अलीमुद्दीन ठाकुरद्वारा मुरादाबाद को एक चैट एप पर एक युवती का नंबर मिला। इस दौरान उसने कॉल किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई, लेकिन उसे वाट्सएप पर मैसेज आने लगे। इसके बाद दोनों के बीच वाट्सएप पर ही चैटिंग शुरू हो गई। बातों-बातों में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक पूरी तहर से युवती के झांसे में आ चुका था। वह युवती के कहने पर उसे पैसे भी भेजता था। युवती ने बताया कि वह काशीपुर में एक बड़े कंपनी में कार्यरत है और मिलने की इच्छा जताई।
इसके बाद मंगलवार को युवक इकराम अपने तहेरे भाई आजम के साथ काशीपुर आ पहुंचा। इस दौरान चैट के जरिये इकराम युवती के संपर्क में था। आइजीएल कंपनी के पास से एक सडक़ की तरफ उसे मुडऩे के लिए बोला और एक सुनसान जगह पर रुकने को कहा। देखा तो 10 मिनट बाद तीन युवक बाइक पर आये। उन्होंने इकराम को इस इलाके में कहां घूमने की बात पूछी और उसके बाद उसपर हमला बोलते हुए बाइक की चाभी निकाल ली।
युवकों ने धमकी देते हुए इकराम और उसके भाई को भागने को कहा और खुद तीनों बाइक लूट कर फरार हो गए। युवक ने उस युवती को फिर संदेश भेजा लेकिन उसका कोई रिप्लाई नहीं आया। तब डर की वजह से वह मुरादाबाद लौट गया। इसकेे बाद युवक ने आइटीआइ थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
े
»
युवक की बाइक लूटी, सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, मो. इकराम पुत्र अलीमुद्दीन ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश की खबरें
सोशल मीडिया पर ठगों का गैंग बैठा है। ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेेमाल कर रहेे है तो जरा सोच समझकर करें। सोशल मीडिया पर दोस्ती करनी एक युवक को महंगी पड़ गई। मुरादाबाद निवासी युवक वाट्सएप चैट से एक युवती से बात करने लगा। इसके बाद युवती ने मिलने का झांसा देकर उसे काशीपुर बुलाया। युवक जब वहा पहुंचा तो मौके पर तीन लडक़े आ धमके और डराते हूए बाइक लूटकर फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त को लूट
का अहसास हुआ। आइटीआइ पुलिस में तहरीर देकर युवक ने बाइक वापस दिलाने की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हुआ यूं कि मो. इकराम पुत्र अलीमुद्दीन ठाकुरद्वारा मुरादाबाद को एक चैट एप पर एक युवती का नंबर मिला। इस दौरान उसने कॉल किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई, लेकिन उसे वाट्सएप पर मैसेज आने लगे। इसके बाद दोनों के बीच वाट्सएप पर ही चैटिंग शुरू हो गई। बातों-बातों में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक पूरी तहर से युवती के झांसे में आ चुका था। वह युवती के कहने पर उसे पैसे भी भेजता था। युवती ने बताया कि वह काशीपुर में एक बड़े कंपनी में कार्यरत है और मिलने की इच्छा जताई।
इसके बाद मंगलवार को युवक इकराम अपने तहेरे भाई आजम के साथ काशीपुर आ पहुंचा। इस दौरान चैट के जरिये इकराम युवती के संपर्क में था। आइजीएल कंपनी के पास से एक सडक़ की तरफ उसे मुडऩे के लिए बोला और एक सुनसान जगह पर रुकने को कहा। देखा तो 10 मिनट बाद तीन युवक बाइक पर आये। उन्होंने इकराम को इस इलाके में कहां घूमने की बात पूछी और उसके बाद उसपर हमला बोलते हुए बाइक की चाभी निकाल ली।
युवकों ने धमकी देते हुए इकराम और उसके भाई को भागने को कहा और खुद तीनों बाइक लूट कर फरार हो गए। युवक ने उस युवती को फिर संदेश भेजा लेकिन उसका कोई रिप्लाई नहीं आया। तब डर की वजह से वह मुरादाबाद लौट गया। इसकेे बाद युवक ने आइटीआइ थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।