उत्तराखंड: UPSC में पहाड़ की प्रतिभाओं का जलवा, गीतिका ने घर पर तैयारी कर पायी सफलता
UPSC Topper Garima Tamta Pithoragadh: कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती और ऐसा ही कर दिखाया है पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र की एक बेटी ने जिन्होंने पहली ही बार के प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 239 वी रैंक लाकर खुद को साबित किया है। पिथौरागढ़ के झूलाघाट निवासी गीतिका UPSC मे पहले ही अटेम्प्ट में 239 वी रैंक लाकर अपने माता पिता सहित समस्त पिथौरागढ और झूलाघाट क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
झूलाघाट निवासी गीतिका पुत्री प्रवीण प्रकाश ( प्रसिद्द बैडमिंटन,क्रिकेट के खिलाडी रहे)माता श्रीमती मीरा (निरीक्षक आबकारी) ने समस्त उत्तराखंड और पिथौरागढ क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। गीतिका की सफलता से न सिर्फ के परिवार वालों को उन पर गर्व है बल्कि उनके साथियों और गांव के लोग उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे है।